वैसे तो यूपी पुलिस (UP Police) आम जनता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती है. लेकिन, अब पुलिस वरिष्ठजनों को भी सहारा देगी. शासन के निर्देश पर सवेरा, वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा योजना के तहत थानाध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन ने ‘सवेरा योजना’ की शुरुआत की है. मंगलवार रात यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) जिले की पुलिस लाइन सभागार में जिलेभर के थानाध्यक्षों के साथ बैठक करके एसपी ने उन्हें योजना के बारे में बताया. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए जिले के प्रत्येक थाने में एक दरोगा और सिपाही की जिम्मेदारी तय की गई है.
Also Read: यूपी: Dial 112 के सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने बताया तनाव थी वजह
बता दें पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी आने वाले फरियादियों के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है. नई व्यवस्था के तहत वरिष्ठजनों को पुलिस मदद के लिए थाने चौकी के चक्कर नहीं काटने होंगे. बल्कि पुलिस घर बैठे उनकी मदद करेगी. दरअसल, पंजीकरण के वक्त वरिष्ठ नागरिक का पता सहित पूरा ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा. रजिस्टर्ड नंबर से जैसे ही वरिष्ठ नागरिक 112 नंबर पर कॉल करेगा, उसका रिकार्ड पुलिस की स्क्रीन पर आ जाएगा. 15 से बीस मिनट में पीआरवी कॉलर की मदद को उपलब्ध हो जाएगी.
Also Read: अब अपराधियों को COP Talk से सजा दिलाएगी पुलिस, अमेठी एसपी की अनोखी पहल से बेहतर होगी पुलिसिंग
उधर, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ‘वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह अच्छी व्यवस्था है. सभी थानाध्यक्षों को जानकारी दी जा चुकी है. इसके साथ ही थानों में एक दरोगा और सिपाही को पंजीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जल्द ही व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे’.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )