Sawan 2024 Vrat Rules: भगवान शिव शंकर को सबसे प्रिय माह सावन या कहें श्रावण की आज से शुरुआत हो चुकी है. इस महीने में कई लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कई ऐसे लोग भी होते हैं जिन्हें भगवान शंकर को खुश करने के सही तरीके पता नहीं होता है. सावन को मनोकामना पूर्ति महीना कहा जाता है, क्योंकि त्रिदेव में शिव ही ऐसे देवता है जिनकी सच्चे मन से पूजा की जाए तो वह बेहद जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. सावन सोमवार के दिन शिव पूजा जल्द फलित होती है. वैसे तो शिव जी एक लौटा जल से ही खुश हो जाते हैं लेकिन सावन सोमवार की पूजा में कुछ विशेष सामग्री का इस्तेमाल किया जाए तो मनचाहा वरदान मिलता है.
सावन के इस पावन महीने में सभी शिवभक्त भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन रहते हैं और पूरे विधि-विधान से उनकी आराधना करते हैं. भगवान शिव की आराधना में अभिषेक का विशेष महत्व है. वैसे तो भगवान शिव का अभिषेक रोजाना ही करना चाहिए, लेकिन श्रावण मास में रोजाना या हर सोमवार या प्रदोष वाले दिन शिवलिंग का अभिषेक करना बहुत महत्वपूर्ण और लाभकारी होता है. यह दिन भगवान शिव के लिए बहुत प्रिय माने जाते हैं.
अलग-अलग फल की प्राप्ति के लिए अलग-अलग धातुओं से बने शिवलिंग का करना चाहिए अभिषेक
हिंदू धर्म के कई ग्रंथों में भी इस बात का वर्णन मिलता है. भगवान शिव का अभिषेक करने पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. धर्मसिन्धू के दूसरे परिच्छेद के अनुसार, अगर किसी खास फल की इच्छा हो तो भगवान के विशेष शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए. आज हम यहां आपको बताएंगे कि अलग-अलग फलों की प्राप्ति के लिए किन धातु के शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए.
- सोने के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सत्यलोक (स्वर्ग) की प्राप्ति होती है.
- मोती के शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों का नाश होता है.
- हीरे से निर्मित शिवलिंग पर अभिषेक करने से दीर्घायु की प्राप्ति होती है.
- पुखराज के शिवलिंग पर अभिषेक करने से धन-लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.
- स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
- नीलम के शिवलिंग पर अभिषेक करने से सम्मान की प्राप्ति होती है.
- चांदी से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से पितरों की मुक्ति होती है.
- ताम्बे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से लम्बी आयु की प्राप्ति होती है.
- लोहे के शिवलिंग पर अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता है.
- आटे से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से रोगों से मुक्ति मिलती है.
- मक्खन से बने शिवलिंग पर अभिषेक करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है.
- गुड़ के शिवलिंग पर अभिषेक करने से अन्न की प्राप्ति होती है.
Also Read: Shrawan 2024 Vrat Rules: सावन के महीने में भूलकर भी न करें ये काम, वरना नाराज हो जाएंगे महादेव
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )