सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रवक्ता राघवेंद्र द्विवेदी (Raghawendra Dwivedi) ने देवरिया के तरकुलवा विकासखंड के कनकपुरा गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने ‘एक देश, एक चुनाव, समान शिक्षा नीति’ को लागू करने की मांग की और कहा कि दस साल बाद सुभासपा की सरकार बनेगी।
जनकल्याणकारी योजनाओं का ज़िक्र
चौपाल में राघवेंद्र द्विवेदी ने केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचना चाहिए। यदि किसी भी अधिकारी द्वारा इसमें लापरवाही की जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने 25,000 बेड वाले सार्वजनिक आश्रय स्थलों का किया उद्घाटन
राजभर बहुल बस्तियों में चौपाल
यह चौपाल खासतौर पर राजभर बाहुल्य क्षेत्रों में आयोजित की गई थी। राघवेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पार्टी वंचित, शोषित और निराश्रित समाज को जागरूक करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा, ‘सभी वंचित वर्ग के लोगों को जागने की जरूरत है, क्योंकि अगले दस वर्षों में सुभासपा सत्ता में होगी।’
समान शिक्षा नीति और एक चुनाव की मांग
द्विवेदी ने समान शिक्षा नीति की वकालत करते हुए कहा, ‘जब देश में एक चुनाव की चर्चा हो सकती है, तो एक शिक्षा नीति लागू क्यों नहीं हो सकती?’ उन्होंने यह भी कहा कि सुभासपा इन मांगों को जोर-शोर से उठाती रहेगी।
विपक्ष पर साधा निशाना
द्विवेदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब जनाधार और वोट दोनों खो चुकी है। बसपा का अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका है, और उपचुनावों के बाद सपा का भी सूपड़ा साफ होता जा रहा है। उन्होंने पंचायती राज और मुस्लिम कल्याण से जुड़ी योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों को चेतावनी दी कि ऐसे व्यक्तियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर पार्टी के कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें जिला अध्यक्ष रविंद्र राजभर, प्रदेश महासचिव बलवंत कुशवाहा, जिला सचिव कृपाल राजभर, विधानसभा उपाध्यक्ष श्याम बदन राजभर और अन्य नेता शामिल थे। कार्यक्रम में पार्टी ने जनता के बीच अपनी योजनाओं और मुद्दों को प्रभावी तरीके से रखा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )