UP: अंबेडकर की तस्वीर से छेड़छाड़ पर SC/ST आयोग सख्त, सपा नेताओं पर FIR का आदेश, आकाश आनंद ने अखिलेश को सुनाया

समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी द्वारा लगाए गए एक होर्डिंग में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर (Ambedkar image) की जगह अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तस्वीर लगाए जाने पर विवाद गहराता जा रहा है। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग ने इस कृत्य को दलित समाज और बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान मानते हुए कड़ा रुख अपनाया है। आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने बुधवार को कहा कि यह बेहद निंदनीय और असंवेदनशील कृत्य है। उन्होंने सपा लोहिया वाहिनी के नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कर पांच मई तक कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है।

भाजपा का प्रदेशभर में प्रदर्शन

इस होर्डिंग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि अंबेडकर की छवि के साथ छेड़छाड़ करके सपा ने जानबूझकर बाबा साहेब का अपमान किया है।

राज्यसभा सांसद बृजलाल ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि सपा कार्यालय पर अंबेडकर की आधी तस्वीर को अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ जोड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कोशिश अखिलेश यादव को बाबा साहेब के समकक्ष दिखाने की है, जो दलित समाज का सीधा अपमान है।

आकाश आनंद ने साधा निशाना

बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने भी इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव की तीखी आलोचना की। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘बाबासाहेब की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ अक्षम्य अपराध है। इस पर सपा द्वारा माफी न मांगना यह साबित करता है कि यह पूर्व नियोजित साजिश है, जिसके सूत्रधार स्वयं अखिलेश यादव हैं। आकाश आनंद ने समाजवादी पार्टी पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए जनता को सतर्क रहने की सलाह दी।

क्या बोले आयोग अध्यक्ष?

आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने स्पष्ट किया कि इस कृत्य से न केवल अंबेडकर का अपमान हुआ है बल्कि यह अनुसूचित जातियों और जनजातियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कार्य है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )