सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक स्कूल की प्रिंसिपल बच्चे का दाखिला कराने आई महिला को एडमिशन देने से मना कर देती है क्योंकि वह सिंगल मदर ( Single Mother) है. महिला ने प्रिंसिपल के साथ अपनी बातचीत का वीडियो बना लिया जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. लोग प्रिंसिपल को उसकी हरकत के लिए जमकर लताड़ लगा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक़ यह वीडियो महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) के वाशी (Vashi) इलाके का है. बच्चे की मां ने बताया कि वह वाशी के सेंट लॉरेंस स्कूल गई थी. इस महीने उसे अपने बच्चे का दाखिला कराना था. उन्होंने कहा कि जब मैंने उन्हें बताया कि मैं सिंगल मदर हूं तो स्कूल ने कहा कि उनके पास ऐडमिशन के लिए कोई सीट खाली नहीं है. बच्चे की मां ने कहा, ‘मैं जानती हूं कि ऐडमिशन जारी हैं. इसलिए मैंने एक लड़की की मां बनकर फोन किया. इसके बाद प्रिसिंपल ने कहा कि वह उनसे मुलाकात करें.’
बच्चे की मां ने स्कूल परिसर के अंदर प्रिसिंपल के साथ पूरी बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया. इसमें प्रिसिंपल कहती नजर आ रही हैं कि उनका स्कूल सिंगल पैरंट वाले बच्चों को ऐडमिशन नहीं देता है. प्रिसिंपल ने कहा, ‘हम उन्हें संभाल नहीं सकते हैं.’ वहीं महिला का कहना है कि यदि ऐडमिशन के बाद किसी बच्चे के माता-पिता अलग हो जाते हैं तो क्या उस बच्चे का प्रवेश रद किया जाएगा तो इस पर प्रिसिंपल ने नहीं में जवाब दिया.
वहीं स्कूल प्रशासन का इस मामले पर कहना है कि वह ऐडमिशन देने में कोई भेदभाव नहीं करता है और मामले की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )