देशभर में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। महाराष्ट्र सहित सात राज्यों में संक्रमण में जबरदस्त वृद्धि हुई है और सरकारों को सख्ती बरतनी पड़ रही है। वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में योगी सरकार ने 1 से 8 तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए। दरअसल, स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया।
दिए गए सख्त आदेश
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। इसी के चलते यूपी में बढ़ रहे कोरोना के बीच सीएम योगी ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिया है। सीएम योगी ने सभी आलाधिकारियों से कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाए। लापरवाही करने वालों पर सख्ती बरती जाए।
इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर ये कहा कि कोरोना टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से किया जाए। फोकस टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। बालिका संरक्षण गृह, वृद्धाश्रम, अनाथाश्रम, रेजिडेन्शियल स्कूल आदि में कोविड-19 की टेस्टिंग प्राथमिकता पर की जाए।
पहले भी आ चुके हैं आदेश
गौरतलब हैं कि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मीटिंग में 8वीं तक के सभी स्कूलों को 24 मार्च से 31 मार्च तक बंद करने का फैसला लिया था। वहीं 9 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 25 मार्च से 31 मार्च तक के लिए बंद करने का हुक्म दिया था। उसके बाद 30 मार्च को दूसरी बार छुट्टियां बढ़ाने का हुक्म आया। इस बार सरकार ने 4 अप्रैल तक स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया था। जिसे अब बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )