नए साल की शुरुआत में ठंड ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। दरअसल, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में आने वाले 5 दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज तथा यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहां लखनऊ, कानपुर समेत 29 जिलों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। ऐसे में कई जिलों के डीएम ने स्कूलों में अवकाश कर दिया।
लखनऊ डीएम ने जारी किया आदेश
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सोमवार को जारी आदेश में कहा कि मौसम विभाग द्वारा जारी शीतलहर की चेतावनी के बाद जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड के समस्त सरकारी, गैर सरकारी और निजी विद्यालयों में चार से सात जनवरी, 2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। यह आदेश कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों पर भी लागू होगा। इसके अलावा पूर्व में जारी परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
हाथरस में भी बढ़ाया गया अवकाश
हाथरस के जिलाधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है ‘अत्यधिक ठंड/घनाकोहरा की वजह से नर्सरी से 12वीं तक सभी बोर्डों के राजकीय/परिषदीय प्राथमिक/उच्चप्राथमिक/कम्पोजिट/सहायता/मान्यता प्राप्त/वित्तविहीन/CBSE/ICSE विद्यालयों का 3 जनवरी से 10 जनवरी 23 तक अवकाश घोषित किया जाता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )