सोमवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हाथापाई और खींचातानी हो गई. बता दें कि पिपली गैंगरेप और हत्या के मामले को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं में शामिल एक महिला ने पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ कर घसीट लिया. यह पूरी घटना लोगों के कैमरों में कैद हो गई है.
Also Read: युवाओं के लिए योगी सरकार का तोहफा, जल्द ही होगी हजारों होमगार्डों की भर्ती
गैंगरेप की घटना का था विरोध प्रदर्शन
ओडिशा के पुरी जिले की पिपली विधानसभा इलाके में 19 साल की लड़की से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद 2012 में पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसको लेकर राज्य की बीजू जनता दल की सरकार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का लोग विरोध कर रहे हैं.
Also Read: बसपा नेता ने कहा- बीजेपी विधायक साधना सिंह का सिर कलम करके लाने वाले को 50 लाख रूपये दूंगा
मोदी ने की थी ओडिशा सरकार की आलोचना
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपनी बारीपदा की सभा में ऐसे मामलों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला था. मोदी ने ओडिशा सरकार की आलोचना करते हुए कहा था कि प्रदेश सरकार महिला कल्याण को लेकर गंभीर नहीं है और केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ ओडिशा की महिलाओं को नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही साथ ही पिपली गैंगरेप मामले की दोबारा जांच कराने की अपील की थी.
Also Read: पीएनबी घोटाला: भगोड़े मेहुल चौकसी ने भारत की नागरिकता छोड़ी, अब कौन सा रास्ता अपनाएगी मोदी सरकार?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )