शाहजहांपुर: SDM ने थाना प्रभारी पर जताई नाराजगी, वीडियो बनाने पर सिपाही को लगाई फटकार, ये है पूरा मामला

 

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार को शासन और प्रशासन के बीच तल्खी देखने को मिली है। दरअसल, जिले में थाना समाधान दिवस में थाना प्रभारी और लेखपालों के बीच हुए मनमुटाव का मामला एसडीएम के सामने तूल पकड़ गया। जिसके बाद एसडीएम ने थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा से लंबित वादों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा और एसडीएम राशिकृष्णा के बीच बातचीत का वीडियो बनाने पर पर नाराज एसडीएम ने सिपाही को फटकार दिया। अब इस विवाद को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, तिलहर थाने में सुबह दस बजे समाधान दिवस एसडीएम राशिकृष्णा की अध्यक्षता में शुरू हुआ। कुछ देर बाद थाना प्रभारी उठकर मंदिर की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए चौकीदार को निर्देश देने लगे। एसडीएम ने थाना प्रभारी से कहा कि वे भी साथ में बैठकर शिकायतें सुनें। इसी दौरान लेखपालों ने खड़े होकर पिछले थाना दिवस में थाना प्रभारी द्वारा लेखपालों के खिलाफ रवैये पर नाराजगी जतानी शुरू कर दी।

थाना प्रभारी ने दी सफाई

जिसके बाद थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने कहा कि उन्होंने लेखपालों से कोई अभद्रता नहीं की थी, केवल उनसे थाना दिवस में सलीके से बैठने की बात कही थी। इस बीच एसडीएम ने थाना प्रभारी को आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करने की नसीहत दी। बाद में थाना प्रभारी फोन पर बातचीत करने लगे। एसडीएम भी थाना दिवस से चली गईं। थाना दिवस में 13 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें केवल दो का निस्तारण मौके पर किया गया।

Also read: अयोध्या पुलिस ने 24 घंटे में बरामद किए भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के चोरी हुए गहने, CM योगी को कहा- Thank You

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )