इसी साल से शुरू हुई वीमेंस प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) अब दीवाली के दौरान आयोजित होगी। इसका पहला सीजन 4- 26 मार्च तक मुंबई के दो स्टेडियम में खेला गया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग का अगला एडिशन होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा।
जय शाह ने कहा कि हम दिवाली में विंडो निकालने पर विचार कर रहे हैं। महिला क्रिकेट के पास अब दर्शकों का बेस है और इसके देखने वाले लोगों की संख्या में अभी और इजाफा होगा। शाह ने कहा कि एशिया कप पाकिस्तान से अन्य जगह कराने या भारत के मैच किसी दूसरे देश में कराने को लेकर अन्य देशों के जवाब का इंतजार है।
Also Read: IPL 2023: अब स्लो ओवर रेट के लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 12 लाख का जुर्माना,
दरअसल शाह पहले ही कह चुके हैं कि भारत एशिया कप के मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में पांच टीमों ने हिस्सा लिया था। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्ज शामिल हैं। 23 दिनों तक चली इस लीग में 22 मुकाबले हुए थे।
पहले सीजन में चार डबल हेडर मुकाबले खेले गए। मुंबई इंडियंस ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल में मुंबई इंडियंस टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )