Delhi Crime Season 2: रिलीज हुआ ‘दिल्ली क्राइम’ सीजन 2 का ट्रेलर, इस बार कच्छा-बनियान गिरोह से भिड़ती दिखेंगीं DCP वर्तिका

 

एक बार फिर से दिल्ली क्राइम वेब सीरीज ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही है। ये नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज है। वेब सीरीज का ट्रेलर आज ही जारी किया गया है। ट्रेलर में एक बार फिर से शेफाली शाह को डीसीपी वर्तिका सिंह के रूप में दिखाई दे रही हैं। इसके साथ ही नीति सिंह (Neeti Singh), रसिका दुग्गल (Rasika Duggal), भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh), राजेश तैलंग (Rajesh Tailang) के अलावा आदिल हुसैन (Adil Hussain), अनुराग अरोड़ा (Anurag Arora), सिद्धार्थ भारद्वाज ( Sidharth Bhardwaj ) और गोपाल दत्त (Gopal Dutt) भी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिख रहे हैं।

धमाकेदार है ट्रेलर

जानकारी के मुताबिक, 2 मिनट 14 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत सस्पेंस के साथ होती है, जिसमें ‘कच्छा बनियान’ गिरोह दिल्ली में एक के बाद एक मर्डर किए जा रहा है, लेकिन इस गैंग के लोग बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं। इसके बाद गैंग का सामना होता है डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी से। ट्रेलर में क्राइम और सस्पेंस के साथ थोड़ा बहुत एक्शन भी दिखाया गया है, जो पुलिस कर्मियों की जिंदगी का एक हिस्सा है।

यहां DCP वर्तिका उर्फ शेफाली फिर से क्राइम को लेकर परेशान दिख रही हैं। वहीं, इस बार शेफाली का डिपार्मटमेंट ही उन्हें कुछ आरोपों में फंसा रहा है। फैंस शेफाली की इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब दर्शकों का ये इंतजार भी खत्म हो चुका है।

26 अगस्त को होगी रिलीज

बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन की कहानी मयंक तिवारी, शुभ्रा स्वरूप और इंशिया मिर्जा ने मिलकर लिखी है। ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ को इसी साल 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। दिल्ली क्राइम सीजन 2 की कहानी में एक नैतिक ट्विस्ट भी है। अपराध को रोकने के लिए आगे बढ़ रही दिल्ली पुलिस की टीम जिन लोगों को गिरफ्तार करती है, वे दिल्ली की बस्तियों से आते है। ये बड़े बड़े घरों में कुक, मेड और ड्राईवर जैसे काम करते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )