बिजनौर : सिपाही से पिस्टल लूटने वाले दोनों आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, अब होगी सख्त कार्रवाई

 

बिजनौर जिले में सिपाही से रायफल लूटने वाला दूसरा आरोपी भी मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गया। दूसरे आरोपी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसके बाद गुरुवार की रात उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। इस आरोपित के पास से इंसास की मैगजीन, तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है। वहीं बुधवार को गिरफ्तार पहले बदमाश रहमान को जेल भेज दिया है, जिसपर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जिले के भूतपुरी तिराहा थाना अफजलगढ़ के सिपाही ललित कुमार से 2 बदमाश इंसास राइफल छीनकर फरार हो गए। इससे पहले बदमाशों ने पुलिसकर्मी को जमकर पीटा। बदमाशों ने सिपाही पर तमंचे की बट और राइफल की बट से कई वार किए। मामले का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद बुधवार देर शाम पुलिस ने जिला ऊधमसिंह नगर के कस्बा काशीपुर के मोहल्ला अली खां निवासी रहमान पुत्र जीशान को गिरफ्तार कर इंसास बरामद कर ली थी। रहमान का परिवार मूलरूप से अफजलगढ़ के मोहल्ला मुमताज का रहने वाला है। इसका साथी हैदर बुधवार को फरार था।

पुलिस पर चलाई गोली

जिसके बाद गुरुवार देर शाम पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली कि हैदर बाइक से फजलगढ़-कालागढ़ मार्ग पर जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर हैदर को पकड़ने का प्रयास किया। इस पर हैदर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। एसएसआई दिनेश शर्मा के बुलेटप्रूफ जैकेट में घुस गई। वह बाल बाल बचे। जवाबी फायरिंग में हैदर के पैर में गोली लग गई। एसपी देहात राम अर्ज, सीओ सुनीता दहिया, एसओ रेहड़ रविंद्र भाटी मौके पर पहुंच गए। बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पर पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित किया था।

ALSO READ : लखनऊ: घनी आबादी में तेंदुए का आतंक, हमले में सिपाही समेत 3 घायल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )