वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर मामले में फैसला आज, छावनी में तब्दील हुई काशी

आज वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. जिसके चलते जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, आज फैसला आ सकता है. यानी कि आज जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश इस बात पर फैसला सुनाएंगे कि यह वाद सुनने योग्य है या नहीं. फैसले से पहले वाराणसी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए. पुलिस कमिश्नर खुद हर हरकत पर नजर रखे हुए हैं.

चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात

जानकारी के मुताबिक, ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद जिला अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 12 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. आज पूरे देश की निगाहें जिला जज के फैसले पर टिकी हुई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हालात बिगड़ सकते हैं. जिसके चलते पुलिस फोर्स को मुस्तैद किया गया है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सोमवार सुबह पूरे कमिश्नरेट एरिया के संवेदनशील डॉमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग किया गया. इतना ही नहीं PRV और QRTs को सेंसेटिव पॉइंट पर लगाया गया है. होटल धर्मशाला और गेस्ट हाउस पर अलर्टनेस बढ़ा दिया गया हैं. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है, किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी में धारा 144 लगा दी गई है. मिक्स्ड आबादी वाले इलाकों में ख़ास निगरानी रखी जा रही है. सेक्टर व्यवस्था लागू करते हुए सीनियर अफसरों के साथ बैठक भी की गई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए सावधानी बरती जा रही है.

Also Read : आगरा: रेलवे स्टेशन पर बेहोश हुआ युवक तो सिपाही ने सुंघाया जूता, वीडियो वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )