पूरे दो साल बाद इस बार सावन के महीने में धूमधाम से कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी. जिसके लेकर शासन प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. दरअसल, पिछले सालों की तरह इस बार भी कावंड़ियो पर फूल बरसाए जाएंगे. इसके साध ही ये भी तय कर दिया है कि, कांवड़िये किन मार्गों से गुजर सकेंगे. मार्गों पर संकेतक लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकारी वाहनों में भी जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की तैयारी हो रही है. खबरों की मानें तो इस बार काफी ज्यादा तादाद में श्रद्धालुओं के कांवड़ लेकर जाने की उम्मीद है जिसके चलते ये कदम उठाया जा रहा है.
बरसाए जाएंगे फूल
जानकारी के मुताबिक, अगर सिर्फ मेरठ जिले की बात करें तो इस बार कांवड़ का बड़ा आयोजन होने की वजह से पूरा सरकारी अमला इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंस कर प्रशासन की तैयारियों की जानकारी ली थी. कांवड़ियों पर इस बार भी हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की तैयारी है. इससे उनका भी उत्साह बढ़ेगा.
इसके साथ ही ये पहले ही तय कर दिया गया है कि, हरिद्वार से आने वाले कांवड़िये सकौती से जनपद में दाखिल होंगे. इन मार्गों पर गड्ढे और विद्युत खंभों पर पॉलीथिन लगाने का कार्य किया जा रहा है. नगर निगम की ओर से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करा दिया गया है.
अफसरों को किया जाएगा जीपीएस से लैस
प्रशासन ने इस बार कांवड़ यात्रा में ड्यूटी देने वाले अफसरों को जीपीएस से लैस वाहन रखने का फैसला लिया है. पहले इस तरह की शिकायतें मिलती रही हैं कि अधिकारी ड्यूटी से गायब हो जाते हैं. इस बार जीपीएस से उनकी लोकेशन ट्रैस की जा सकेगी. जिससे की लापरवाही की कोई आशंका ही नहीं बचेगी.
Also Read : अमरनाथ हादसा : गुफा के पास का मंजर देखकर सिहर जायेंगे आप, तेज पानी में बह गए दर्जनों टेंट