सुरक्षाकर्मियों ने की फोटो क्लिक कराने की मांग, अखिलेश बोले- इसके बाद सस्पेंशन के लिए भी तैयार रहना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव हमेशा अपने बयानो की वजह से जाने जाते हैं. हाल ही में उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो सुरक्षाकर्मियों को एक चेतावनी देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, मामला उस वक्त का है जब रविवार को विधानसभा परिसर में अखिलेश यादव स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान कई पुलिसकर्मी और सुरक्षाकर्मी उनके पास आए और फोटो खिंचवाई. जिस पर अखिलेश यादव ने उन पर भी तंज कस दिया. आइये आपको भी बताते हैं कि क्या है ये पूरा मामला…

सपा अध्यक्ष ने ली चुटकी

जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा पहुंचे. उन्होंने यहां पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प चढ़ाए. तभी वहां मौजूद 10 सुरक्षाकर्मियों ने अखिलेश के साथ फोटो खिंचाने की इच्छा जताई अखिलेश ने भी उन्हें मना नहीं किया.

Also Read : आजमगढ़: सिपाही को आशिक मिजाजी पड़ी भारी, जेल भेजने की तैयारी में पुलिस

हालांकि, फोटो खिंचाने के दौरान अखिलेश ने सुरक्षाकर्मियों से चुटकी लेते हुए कहा, “इसके बाद अब सस्पेंशन के लिए भी तैयार रहना.” अखिलेश का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

याद आया प्रियंका गांधी का किस्सा

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के तमाम रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक का तो ये कहना है कि, अखिलेश को 8 महीने पहले की वह बात याद आ गई, जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ महिला पुलिसकर्मियों ने सेल्फी ली थी. उनकी फोटो सामने आते ही योगी सरकार ने 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. इस बात का काफी विरोध भी हुआ था.

Also Read : रामपुर : महिला सिपाही की मौत के बाद साथी पुलिसकर्मियों का Video वायरल, SHO पर लगाए गंभीर आरोप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )