Home Entertainment देखिये प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मौज-मस्ती, नाच-गानें से भरपूर शादी...

देखिये प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की मौज-मस्ती, नाच-गानें से भरपूर शादी की फोटोज और विडियो

बॉलीवुड: बिग बॉस के घर से शुरू हुई प्रिंस नरूला और अभिनेत्री युविका चौधरी की लव स्टोरी शुक्रवार को सात फेरों के बंधन में बंध गई. दोनों की शादी मुंबई के जूहू में स्थित सन एंड सेंड होटल में हुई. प्रिंस नरूला अपनी शादी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. उन्होंने गोल्डन क्रीम कलर की शेरवानी वॉल्वेट पेयजामे के साथ पहनी थी. जिसके साथ उन्होंने गले में सफेद मोतियों की माला डाल रखी थी. घोड़ी में बैठे प्रिंस युविका के साथ सात फेरे लेने को मचल रहे थे. इस दौरान वे काफी खुश नजर आए.

 

इंस्टाग्राम पर भी उनकी जो फोटो वायरल हो रही हैं. उनमें भी वो काफी खुश नजर आ रहे हैं. बता दें कि बतौर दुल्हन युविका किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. युविका ने ट्रेडिशनल लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था. गले में हेवी नेकलेस और मांग टीके में सभी की नजरें सिर्फ उन पर थी. मिली जानकारियों के मुताबिक वरमाला के दौरान बैकग्राउंड में ‘दिन शगना दा’ गाना बज रहा था. जूहू के होटल में शादी का यह फंशन किसी फिल्म के सीन की तरह लग रहा था.

 

देखिये वीडियो…

 

https://youtu.be/vMyM0BEE91I

 

Also Read: #MeToo: पूनम पांडे ने इस सीनियर एक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोलीं- ‘इंटीमेट सींस फिल्माते वक्त…

 

रिएलिटी शो के किंग प्रिंस नेरुला और युविका की शादी में टीवी की दुनिया के सभी एक्टर औ एक्ट्रेस शामिल हुए. पॉपुलर रिएलिटी टीवी शो रोडीज के होस्ट रणविजय, प्रियांक शर्मा, करण पटेल, वरुण सूद, दिव्या अग्रवाल, एक्टर सोहेल खान, एक्ट्रेस रश्मि देसाई, क्रिकेटर इरफान खान जैसे कई खास लोग नजर आए.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रिंस और युविका की लव स्टोरी का एक मजेदार किस्सा ये भी है कि इनकी बीच ये लव स्टोरी मजाक मजाक में शुरू हुई. लेकिन बाद में दोनों में प्यार में सुरूर कुछ ऐसा चढ़ा कि आज ये दोनों कपल शादी से बंधन में बंध गए हैं. देखें युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की शादी, संगीत, मेहंदी की रस्में की फोटो और वीडियो.

 

Also Read: #MeToo: यौन शोषण आरोप में फंसे सुभाष कपूर के साथ एकता कपूर ने भी किया काम करने से इंकार

 

https://www.instagram.com/p/Bo1ycIEl84B/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bo1piRCjF1W/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

 

https://www.instagram.com/p/Bo1x3-Nh9zo/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: यौन शोषण के आरोपियों को फिल्मों की स्क्रीनिंग रोककर बॉलीवुड ने दी सज़ा

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange