भिखारी के इस पोस्ट को फेसबुक पर देखकर दुनिया रह गई दंग

एक भिखारी ने केरल के बाढ़ पीड़ितों को भीख मांगे हुए पैसे दान दिए तो यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसकी संबंध में फेसबुक पर एक पोस्ट डाला गया है जो देखते ही देखते वायरल हो गया। जी हां, यह पोस्ट केरल के एराट्टुपेट्टा शहर के नगर निगम चेयरमैन टी.एम रशीद ने डाला हैं।

 

फेसबुक पोस्ट के मुताबिक तकरीबन एक सप्ताह पूर्व एक शख्स फटेहाल उनके दरवाजे पर पहुंचा था। उन्होंने भिखारी समझकर उसे 20 रुपए थमा दिए, लेकिन राशीद उस वक्त हैरान रह गए जब दरवाजे पर खड़ा भिखारी वहीं बैठा अपने पैसे गिनने लगा और कुल जमा किए 94 रुपए उन्हें वापस देकर चला गया। ये पैसे थमाते हुए उसने जो बात कही वो राशीद के मन को छू गई…

 

इसके बाद रशीद ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इस घटना का जिक्र करते हुए लिखा कि एक भिखारी ने अपने जमा किए हुए पैसे मुझे ये कहते हुए दे दिए कि वह केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेशन देना चाहता है। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि राहत फंड के पैसे कहां डोनेट होते हैं इसलिए 4 किलोमीटर लगातार पैदल चलते हुए वह मेरे घर पहुंचा और मुझे ये सिक्के थमाकर चला गया।

 

भिखारी की इस कोशिश ने राशिद को जो आंतरीक खुशी का महसूस कराई वो बंया कर पाना उनके लिए मुश्किल हो रहा था। वो मन ही मन ये सोचते रह गए कि इतनी मुश्किलों के बाद भी कोई शख्स इतने बड़े दिलवाला कैसा हो सकता है।

 

इस भिखारी की पहचान केरल के कोट्टायम शहर मोहानन भिखारी के रूप में की गई हैं। शरीर और जेब दोनों से असहाय होने के बावजूद उसने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए पैसे जुटाए और उन्हें दान दे दिया। मोहानन के इस कदम की हर जगह प्रशंसा हो रही है। लोग इसे मानवता के अद्भुत उदाहरण के रूप में पेश कर रहे हैं।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )