बॉलीवुड : शर्लिन चोपड़ा अपनीहॉट, सेक्सी और बोल्ड बिकिनी फोटो से सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. अपनी सेक्सी फोटो के लिए तारीफे पाने वाली एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा इस बार बिकिनी में नहीं बल्कि ट्रेडिशनल लुक में कहर बरपा रही है. गोल्डन चोली और महरुन साड़ी में लिपटी शर्लिन चोपड़ा गहनों से लदी पड़ी है. वहीं उनकी नीली आंखे उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा है. लेकिन लगता है शर्लिन चोपड़ा के दीवाने को उनका ये लुक कुछ रास नहीं आ रहा है तभी तो उन्होंने शर्लिन चोपड़ा के इस लुक की तारीफ कुछ अलग शब्दों में की है.
शर्लिन चोपड़ा के इस यूजर का कहना है कि ये लुक उन्हें सूट नहीं कर रहा है. हो भी क्यों ना आखिर शर्लिन चोपड़ा इससे पहले अपनी बेहद बोल्ड फोटो शेयर कर चुकी है जिसमें उनके क्लीवेज नजर आ रहे थे. शर्लिन चोपड़ा अपनी हॉट बिकिनी फोटो और सेक्सी फोटोशूट के लिए काफी फेमस है. और अपनी हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल लुक में देखना उनके फैंस को खासा पसंद नही आ रहा. वैसे बता दें, शर्लिन चोपड़ा का ये ट्रेडिशनल लुक लाइफस्टाइल मैगजीन वुमनसेरा के कवरपेज पर नजर आ रहा है.
Also Read: टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की बिकिनी फोटोज देखकर मचल उठेगा आपका दिल
https://www.instagram.com/p/Bo0nd-FhOZo/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BnJltHUBBDb/?utm_source=ig_embed
Also Read: बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट लोकेश कुमारी ने सेक्सी मेकओवर से जीता करोड़ो लोगो का दिल
https://www.instagram.com/p/BnDF-pgh16A/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bm9_PAbh3qz/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BmpYPg4BGQO/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Blw4qKqh3sS/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BlmS1tohPIn/?utm_source=ig_embed
Also Read: #MeToo: पूनम पांडे ने इस सीनियर एक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, बोलीं- ‘इंटीमेट सींस फिल्माते वक्त…
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )