युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

मुकेश कुमार संवाददाता,गोरखपुर . गोरखपुर के गगहा इलाके में गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर सिलनी पुलिया के पास एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव की हालत इतनी विकृत थी कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है। युवती के सिर और सीने का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह कुचला गया था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने पहचान छिपाने के लिए यह क्रूरता की।

घटना की सूचना मिलते ही गगहा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) जितेंद्र कुमार व क्षेत्राधिकारी दरवेश कुमार के निर्देश पर डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

प्रारंभिक जांच में हत्या की क्रूरता को देखते हुए पुलिस इसे पहले कहीं और मारकर शव फेंकने का मामला मान रही है। युवती के कपड़े देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह किसी मध्यम या उच्च वर्गीय परिवार से हो सकती है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और पुलिस हाल के दिनों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट की जांच कर रही है।
Also Read
तकिया घाट पर पाइथो रिमेडियेशन पद्धति से जल शोधन प्रक्रिया का अध्ययन
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट होगी। फिलहाल, पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है, जिसमें प्रेम प्रसंग, ऑनर किलिंग और आपसी रंजिश जैसे पहलू शामिल हैं।