फर्रुखाबाद : बीच सड़क संदिग्ध डिब्बा मिलने से हड़कंप, जांच में हुआ खुलासा

 

 

 

फर्रुखाबाद में सड़क किनारे एक संदिग्ध डिब्बा कई घंटों से पड़ा होने से मौके पर भीड़ लग गयी। सूचना पर पंहुची पुलिस ने छानबीन की तो डिब्बा एक कोरियर कम्पनी का निकला जो गिर गया था। पुलिस ने डिब्बा कम्पनी के कर्मचारी को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

पांच घंटे तक पड़ा रहा डिब्बा

जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली के लोहाई रोड़ स्थित पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के आवास के निकट सड़क किनारे एक सफेद रंग का डिब्बा तकरीबन पांच घंटे से पड़ा था। जब लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया तो हड़कंप मच गया। लोगों में तरह-तरह की बातें होने लगी। कोई उसके भीतर बम बता रहा था तो कोई इंसान का सिर बंद होने की अफवाह उड़ा रहा था। मौके पर भी बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी।

कुरियर वाले का था बॉक्स

पांच घंटे बाद भीड़ सीओ सिटी प्रदीप सिंह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने छानबीन की। इसी बीच एक कुरियर कम्पनी का कर्मी मौके पर पंहुचा और उसने पुलिस को बताया कि डिब्बा उसकी कम्पनी का है जो गिर गया था। पुलिस ने डिब्बे को उसे सौंप दिया। जिसके बाद राहत किस सांस ली। लेकिन पुलिस ने उसे बिना खोले ही सौंप दिया। इसको लेकर जब मीडिया ने सवाल किया तो पुलिस बगलें झाँकने लगी। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस संदिग्ध डिब्बे की सूचना पर पंहुची थी। जांच में डिब्बा कोरियर कम्पनी का निकला जो गिर गया था। उसे सौंप दिया गया है

इनपुट : अभिषेक गुप्ता 

Also Read: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, अधिकारियों से बोले- FIR दर्ज करने और अपराधियों पर सख्ती में न हो कोताही

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )