एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक गिरा। रुपये की गिरावट ने भी निवेशकों के रुख को प्रभावित किया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 36,924.72 अंक पर खुला। हालांकि जल्दी ही 210.22 अंक यानी 0.57 प्रतिशत लुढ़क कर 36,631.38 अंक पर आ गया। पिछले चार कारोबार दिवस में सेंसेक्स 1,249.04 अंक गिरा था। इसी प्रकार, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 65.50 अंक यानी 0.59 प्रतिशत गिरकर 11,077.60 अंक पर रहा।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजार के लिए बड़ा दिन था। तब हरे निशान पर खुलने के बाद भी शेयर बाजार में अचानक बड़ी गिरावट आई थी। दोपहर में सेंसेक्स अचानक 1500 पॉइंट्स तक टूट गया था। गिरावट की मुख्य वजह यस बैंक के सीईओ राणा कपूर + के खिलाफ आरबीआई की सख्ती मानी जा रही थी।
Also Read: राफेल डील: फ्रांसीसी कंपनी बोली- सौदे के लिए रिलायंस को हमने चुना
बता दें कि मोहर्रम की छुट्टी के बाद शुक्रवार को खुला शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। तब सेंसेक्स 279.62 अंक (0.75%) जबकि निफ्टी 91.25 अंक (0.81%) टूटकर क्रमशः 36,841.60 और 11,143.10 अंक पर बंद हो गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )