अमेरिकी GSP का नहीं दिखा असर, भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी

हफ्ते भर के उतार-चढ़ाव के बाद बुधवार को आखिरकार घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8 फरवरी के बाद आज निफ्टी ने 11,000 के स्तर को पार किया. वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स 104 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 36,546.75 और निफ्टी 37.05 अंकों की तेजी के साथ 11,024 पर कारोबार कर रहा है. अनुमान लगाया जा रहा था कि अमेरिका द्वारा भारत को जीएसपी (GSP) प्रोग्राम लिस्ट से बाहर करने के बाद घरेलू शेयर बाजार पर असर पड़ेगा लेकिन बुधवार के आकड़ों ने साफ कर दिया कि अमेरिका की GSP से शेयर बाजार पर असर नहीं पड़ेगा.


आईटीसी में आई 2 फीसदी की तेजी


निफ्टी पर सभी प्रमुख 11 इंडेक्स में तेजी है। एफएमसीजी, आईटी, आटो, बैंक सहित सभी सेक्टर में खरीददारी है. आईटीसी (ITC) में करीब 2 फीसदी तेजी है. आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल और वेदांता बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में तेजी के कारण मंगलवार को देश का शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ.


Also Read: अमेरिका ने दिया भारत को बड़ा झटका, GSP सुविधा छीन 40 हजार करोड़ रु का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट करेगा बंद


बीएसई का सेंसेक्स आज 378 अंकों की तेजी के साथ 36,442 और निफ्टी 123.95 अंकों की बढ़त के साथ 10,987.45 के स्तर पर बंद हुआ. कल एनएसई का बैंकिंग इंडेक्स 1.9 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी बढ़ा. ऑटो स्टॉक में टाटा मोटर्स का शेयर 8 फीसदी, आयशर मोटर्स 7.5 फीसदी और हीरो मोटो कॉर्प 4 फीसदी चढ़ा. एक्सिस बैंक 4 फीसदी, एचपीसीएल, बीपीसीएल और इंडियन ऑयल के शेयर्स 3 से 6 फीसदी के बीच चढ़े.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )