अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस (Radhika Yadav Murder Case) में एक नया मोड़ आ गया है, उनकी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत (Himanshika Rajput) ने रविवार को सोशल मीडिया पर विडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह दावा किया की राधिका के मर्डर की साजिश तीन दिन पहले से ही की जा रही थी। उन्होंने बताया की जब वह राधिका के घर गई थी तब उन्हें इस साजिश का पता चला।
इस तरह रची गई वारदात की साजिश
हिमांशिका ने यह आरोप लगाया कि राधिका के पिता दीपक यादव ने हत्या के इरादे से रिवॅाल्वर का इंतजाम कर रखा था और घटना वाले दिन उसने राधिका की माँ मंजू को दूसरे कमरे में जाने को कहा, भाई को किसी काम के बहाने बाहर भेज दिया और अपने परिवार के पालतू कुत्ते पिटबुल को बाहर आंगन में बांध दिया और फिर इसके बाद हत्या को अंजाम देते हुए राधिका को पीछे से गोली मार दी।
Also Read- रील,वीडियो या कमाई? राधिका यादव मर्डर केस की तीन थ्योरी, तीनों पर उठ रहे सवाल
इस वजह से कि हत्या
हिमांशिका ने अपनी विडियो के जरिए बताया कि दीपक के दोस्त उन्हें ताना मारा करते थे कि तु अपनी बेटी के पैसों पर पलने लगा है, तुम्हारी बेटी मेकअप करने लगी है, छोटे कपड़े पहनती है, जिसकी वजह से उन्होंने राधिका की हत्या कर दी। हिमांशिका ने यह भी बताया की दीपक यादव की मानसिक स्थिति ठीक नही थी, वह राधिका को साइकोलॅाजिकल प्रॅाबलम की तरह देखा करते थे, लेकिन इस बारे में उन्होंने किसी से बात नही की।
पहले विडियो में किया था यह दावा
हिमांशिका ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर पहला विडियो जारी किया था और दावा कि वह राधिका को पिछले 8-10 से जानती है। राधिका को अपने घर में बेहद घूटन होती थी और उनपर पिता द्वारा रोक-टोक थी राधिका पिछले 18 वर्षो से टेनिस खेल रही थी और उन्हें टेनिस से जुड़े फोटोज-विडियो बनाना बहुत पसंद था, लेकिन उनके पिता दीपक उसकी अनुमती नही देते थे।
विडियो देख भड़के राधिका के भाई
हिमांशिका के विडियो के बाद राधिका के भाई रोहित सामने आए और कहा कि राधिका के ऊपर कोई बंदिश नही थी अगर ऐसा होता तो बच्चा कभी घर से निकल ही न पाता और ना ही इतने सालो तक राधिका कभी टेनिस खेल पाती। उनके ताऊ की भी मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक है और उन्हें ऐसी कोई बिमारी नही है।