बॉलीवुड: टीवी इंडस्ट्री का पसंदीदा शो ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ में नेगेटिव रोल प्ले करने वाली अदाकारा एंजेल का किरदार लोगों को बेहद पसंद आता है. एंजेल की अदाकारी के साथ उनके एक्सप्रेशन, डायलॉग्स हर चीज लोगों को खूब पसंद आते हैं. इनकी अदाकारी के चर्चे सोशल मीडिया पर अक्सर होते रहते हैं. लेकिन इन दिनों कुछ ऐसा सुनने को मिला है जो मुकाम उन्हें बहुत पहले ही हासिल कर लेना था वो मुकाम इन्हें हासिल करने में करीब 10 साल लग गए. इन 10 सालों में उन्हें कई ऐसी चीजें देखना पड़ा जो शायद इन्होंने सोचा भी नहीं था.
सीरियल शक्ति में एंजेल का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम सोनम अरोड़ा है, जिन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों में बहुत सी परेशानियां झेली हैं. उन्होंने बताया कि कैसे एक वक्त में उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं थे और आज कैसे वो इस मुकाम तक पहुंची हैं. सोनम ने बताया कि मेरी मां मुंबई मेरे साथ आई थी. दिल्ली में मेरी लाइफ बहुत स्मूथ थी. लेकिन मुंबई में कौन स्ट्रगल नहीं करता, आपके पास गॉडफादर नहीं है, आप अनजानी जगह पर आई हो, कोई गायडेंस नहीं. काम को लेकर सोनम अरोड़ा कहती हैं कि शुरुआत में, मुझे काम नहीं मिला. लेकिन मुझे सेलिब्रिटी बनना था. सब कुछ स्लो प्रोसेस से चल रहा था. मैंने छोटे रोल लेने शुरू किए. मैंने एक दिन के हजार रुपये में काम किया.


सोनम अरोड़ा ने बताया की उन्हें किस तरह से कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था, उन्होंने बताया की न सिर्फ लड़कियों बल्कि लड़कों को भी कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ता है. मैंने टैलेंट के दम पर काम पाने पर ही विश्वास किया है. मुझे ये भी विश्वास था कि मेरे पेरेंट्स साथ हैं, और धीरे ही सही मगर मुझे काम मिलेगा. सोनम ने आगे कहा कि मुझे दस साल लग गए लेकिन अब सब कुछ ठीक हो रहा है. मैंने बहुत स्ट्रगल किया है. मैंने ऑडिशन्स दिए और रिजेक्ट हुई. एक समय ऐसा भी था जब मेरे पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे, मुझे किराया देना होता था.
Also Read: मालदीव बीच पर बिकिनी में बलखाती दिखीं Surabhi Chandna, फैंस बोले- एकदम ‘नागिन’
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































