उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के शहर कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए ओलियर घाट के निवासियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के साथ आए लोगों ने महिलाओं से अभद्रता की और एक को उठाकर थाने ले गए और एनकाउंटर करने की धमकी दी गई। सूत्रों ने बताया कि मामला सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने की शिकायत से जुड़ा है और कोतवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं।
4 पुलिसकर्मियों पर हाथ-पैर तोड़ने की धमकी देने का आरोप
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलियर घाट के निवासियों ने पत्र के माध्यम से पुलिस पर आरोप लगाया कि 19 जून की रात करीब दस बजे चार पुलिसकर्मियों सहित मोहल्ले के चार लोग पहुंचे और गाली देते हुए बोले कि सार्वजनिक जमीन पर गोविद को कब्जा करने से रोकते हो मारकर हाथ पैर तोड़ देंगे।
इस दौरान घर में घुसे व महिला कौशल्या, आशा, सरस्वती व सुमन आदि को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। मना करने पर पीटने लगे, जिसमें कौशल्या का पैर टूट गया। आरोप है कि मारपीट, गाली गलौज व महिलाओं को बेइज्जत करने के बाद राकेश पुत्र लल्लन को शहर कोतवाली ले गए। जहां धमकी दी गई कि सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने से रोका तो फर्जी मुकदमा दिखाकर एनकाउंटर कर देंगे।
एसपी ने फोन पर कोतवाल को फटकारा
मिली जानकारी के मुताबिक, जमीन कब्जे के विरोध में 17 जून और 18 जून को नगर मजिस्ट्रेट और तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस पर नगर मजिस्ट्रेट ने तहसीलदार को कार्रवाई का निर्देश दिया है। मोहल्ले वाले गुरुवार को एसपी को ज्ञापन देने गए। इस बीच वासलीगंज चौकी प्रभारी मौके पर गए थे। मोहल्ले वालों का आरोप है कि पुलिस सार्वजनिक भूमि कब्जा करने वालों का साथ दे रही है और मोहल्ले वालों को धमकी दे रही है।
Also Read: बीजेपी की निगाहें अब बसपा-सपा के जाटव-यादव वोटबैंक में सेंधमारी पर, बनाई ये योजना
इस दौरान आशा देवी, रानी, सुमन, सरस्वती, अमित, सुनील, सुशीला, अशोक, लल्लन, सुमित, समीम अख्तर, भरत भारती आदि रहे। एसपी अवधेश कुमार पांडेय ने मोहल्ले वालों की फरियाद सुनने के बाद शहर कोतवाल को फोन पर फटकार लगाई। कहा कि जमीन मामले में पुलिस पार्टी न बने। मोहल्ले वालों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )