यूपी: वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस की परिजनों से मारपीट, बंदूक की बट लगने से महिला की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के छपरौली थाना पुलिस पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की परिजनों से मारपीट हो गई। इस दौरान बंदूक की बट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, दो महिलाएं घायल बुरी तरह घायल बताई जा रही हैं। पुलिस पर आरोप है कि दबिश देने गई पुलिस ने महिला को पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

 

अचानक घर में घुसे 6 से 7 पुलिसकर्मी

फिलहाल, घायल महिलाओं को परिजनों और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा गांव का है। यहा पुलिस नौशाद नाम के वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि एक साथ छह से सात पुलिसकर्मी अचानक वारंटी नौशाद के घर में घुसे और बिना कुछ बताए मकान की तलाशी लेने लगे।

 

Also Read: Special: पुलिस नियमावली में निर्धारित 30 CL और 30 EL पुलिसकर्मियों को मिलने लगे तो वीकली ऑफ की नहीं पड़ेगी जरूरत

 

आरोप है कि तीन महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो पुलिस ने बंदूक की बटों से उन्हें पीटा, जिसमें एक महिला के सिर में बट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई है, जबकि दो महिलाएं घायल हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि मृतक महिला वारंटी नौशाद की मां है। महिला की मौत के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

Also Read: यूपी: दारोगा को जान से मारने की नीयत से घर में घुसे दबंग, पत्नी और बेटी को भी लाठी-डंडों से पीटा

एडिशनल एसपी ने कबूला, दबिश के दौरान हुई महिला की मौत

जानकारी के मुताबिक, परिजनों और ग्रामीणों ने मृतक महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया है, जहां महिला का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने यह बात भी कबूल की है कि पुलिस दबिश के दौरान ही महिला की मौत हुई है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )