कानपुर देहात में तैनात सिपाही पर गंभीर आरोप, शादी का झांसा देकर युवती का 11 महीने तक किया शारीरिक शोषण

कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में तैनात एक सिपाही के खिलाफ लखनऊ के कृष्णानगर कोतवाली में दुष्कर्म, शादी का झांसा व धमकी देने का मुकदमा (Rape Case Against Constable) दर्ज कराया गया है। इलाके की रहने वाली युवती ने अपनी तहरीर में बताया कि सिपाही ने फेसबुक पर दोस्ती कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर 11 महीने तक शारीरिक शोषण करता रहा।

युवती ने बताया कि शादी करने की बात पर सिपाही टालमटोल करता था। जब उसने शादी का दबाव बनाया तो सिपाही उसे धमकाने लगा। वहीं, मामले में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर विक्रम सिंह ने बताया कि युवती ने तहरीर देकर बताया कि मूलरूप से प्रयागराज के फूलपुर के वीरकाजी निवासी सुनील कुमार सिंह कानपुर में बतौर सिपाही तैनात है।

Also Read: लखीमपुर में तैनात दारोगा उन्नाव को लड़की संग फरार, पुलिस महकमा परेशान, पत्नी बोली- प्रेमजाल में फंसाकर लड़कियों की जिंदगी से करता है खिलवाड़

उन्होंने बताया कि आरोप है कि सिपाही सुनील कुमार सिंह ने जनवरी 2022 में फेसबुक पर दोस्ती की और प्रेम जाल में फंसाया। दोस्ती के समय सुनील ने बताया था कि वह कानपुर देहात की पुलिस लाइन में है। आरोप है कि मिलनेजुलने का सिलसिला 11 महीने तक जारी रहा। व्हाट्सएप पर वीडियो व वायस कॉल करता था। इस दौरान सिपाही कई बार लखनऊ आया और एक दिन शादी का झांसा देकर उसके घर में संबंध बनाए।

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि सुनील उसके खाते में रुपये भी भेजता था। सिपाही का बड़ा भाई अजय व छोटा भाई विजय शादी के लिए तैयार थे। पीड़िता ने जब सिपाही से शादी की बात की तो वह मुकर गया और धमकाने लगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )