भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान का ड्रामा जारी है। आईसीसी के विश्व कप शेड्यूल के ऐलान के बाद पीसीबी ने एक बयान में कहा था कि उनकी टीम के भारते आने पर पाकिस्तान सरकार फैसला करेगी। वहीं, अब पाक पीएम शहबाज शरीफ ने टीम के भारत आने पर फैसला लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई है। इसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो करेंगे।
यह कमेटी शहबाज शरीफ को अपनी सिफारिशें सौंपने से पहले पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों के सभी पहलुओं पर विचार करेगी और राय रखेगी। शहबाज शरीफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक-प्रमुख भी हैं। यह कमेटी खेल और नीति को अलग रखने की सरकार की नीति पर भी विचार करेगी।
इतना ही नहीं यह कमेटी पाकिस्तानी खिलाड़ियों, अधिकारियों, फैंस और मीडिया के लिए भारत में स्थिति और उनके लिए किए गए प्रबंधों का पता लगाएगी और चर्चा करेगी। पाकिस्तान को अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु समेत पांच मैदानों में मैच खेलने हैं।
Also Read: बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा, नए खिलाड़ियों को किया शामिल
इस कमेटी के अन्य सदस्यों में खेल मंत्री अहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीन उल हक, कमर जमान कैरा और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी शामिल हैं। संबंधित मंत्रियों ने पहले ही पीसीबी को संकेत दिया है कि जिन स्थानों पर पाकिस्तान की टीम खेलेगी, उनके निरीक्षण के लिए एक उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भारत भेजा जाएगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें पहले बीसीसीआई और भारत सरकार से मंजूरी लेनी होगी।