UP: शहीद खान ने CM योगी को 3 दिन के अंदर बम से उड़ाने की दी धमकी, 112 मुख्यालय के वाट्सएप नंबर पर आया मैसेज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। खास बात ये है कि धमकी पुलिस कंट्रोल रूम 112 के वाट्सएप नंबर पर मैसेज भेजकर दी गई है, जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और खुफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।

इसके बाद मुख्यालय आपरेशन कमांडर सुभाष कुमार ने तहरीर देकर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपित की तलाश कर रही है। धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आला अफसरों के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।

Also Read: 4 साल से लिव-इन में था और बनाता रहा जिस्मानी संबंध, शादी से मुकरा तो प्रीति ने उस्तरे से रेता फिरोज सलमानी का गला, सूटकेस में लाश के साथ गिरफ्तार

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि बीते 2 अगस्त की शाम आपरेशन कमांडर आफिस में थे। इस बीच यूपी 112 के इंटरनेट मीडिया के वाट्सएप नंबर पर एक नंबर से शहीद खान नामक व्यक्ति द्वारा सीएम योगी को तीन दिन के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी गई।

ऑपरेशन कमांडर ने इसकी जानकारी संप्रेक्षण अधिकारी अंकिता दुबे को दी। इसके बाद आला अफसरों को जानकारी देकर तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया। आपरेशन कमांडर द्वारा वाट्सएप पर दी गई धमकी के मैसेज का स्क्रीन शाट भी मुहैया करा दिया गया है।

Also Read: शाहजहांपुर: सरकारी मदरसे में काटे जा रहे थे पशु, मौलाना वसीउद्दीन समेत 4 गिरफ्तार, 100 किलो मांस बरामद

अब सर्विलांस और साइबर सेल समेत पुलिस की कई टीमें नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तार की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )