शाहिद कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का दिल को छू जाने वाला गाना हर हर गंगे रिलीज

बॉलीवुड : शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू का नया गाना हर हर गंगे कुछ देर पहले ही फिल्म के मेकर्स ने रिलीज किया है. हर हर गंगे गाने को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने सूरों के जादू से सजाया है. अरिजीत सिंह जब भी कोई दर्दभरा गाना गाते हैं, तो लोग खुद ही इमोशनल हो जाते हैं. बत्ती गुल मीटर चालू के नए गाने हर हर गंगे को गंगा के किनारे पर फिल्माया गया है.

 

Image result for har har gange song

 

Also Read : अपनी हॉट और सेक्सी अदाओं के लिए चर्चित उवर्शी रौतेला ने किया ऐसा काम

 

गाने में देखने को मिला की शाहिद कपूर गंगा के किनारे बैठ अपनी गलतियों पर पछता रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस गाने में शाहिद कपूर गंगा में डूबकी लगाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. शाहिद कपूर को इस गाने में अपने उस दोस्त की याद आ रही होती है, जो परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है. श्रद्धा कपूर ने सोशल मीडिया पर हर हर गंगे गाने के रिलीज होने के बारे में जानकारी दी. हर हर गंगे से पहले बत्ती गुल मीटर चालू के तीन गाने गोल्ड तांबा, देखते- देखते और हार्ड- हार्ड रिलीज हो चुके हैं.

 

Also Read : सारा खान और अंगद हसीजा का बेडरुम सीन हुआ लीक

 

 

Also Read : पूनम पांडे का रेड हॉट फोटो शूट, कहा – किसी को घायल करने के लिए मेरी @#$ बहुत है

 

बत्ती गुल मीटर चालू के अब तक रिलीज हुए तीनों गानों को दर्शको का अच्छा रिस्पांस मिला है. सबसे ज्यादा लोग गोल्ड- तांबा और देखते- देखते गाने को पसंद कर रहे हैं. कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया. बता दें छोटे शहरों में महंगे बिजली के बिल और उनसे उत्पन्न होने वाली परेशानीयों पर आधारित है बत्ती गुल मीटर चालू की कहानी. फिल्म में शाहिद का दोस्त ज्यादा बिल आने के चलते ही आत्महत्या कर लेता है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )