शाहजहांपुर: सरकारी मदरसे में काटे जा रहे थे पशु, मौलाना वसीउद्दीन समेत 4 गिरफ्तार, 100 किलो मांस बरामद

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जनपद के एक सरकारी मदरसे (Government Madrasa) में पशुओं की अवैध कटान (Illegal slaughtering) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मदरसे पर छापा मारकर करीब 1 क्विंटल मांस बरामद किया है। इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, जिनमें एक मौलाना (Maulana) भी शामिल है।

यह पूरा मामला बीते रविवार का है। पुलिस के अनुसार, कांट थानाक्षेत्र के मोहल्ला पट्टी में यह सरकारी मदरसा है। पुलिस को मुखबिर ने यहां अवैध पशु कटान की जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से एक भैंस की निर्ममता से कत्ल करते हुए शादान कुरैशी, आमिर, बाबर और मौलाना वसीउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।

सभी आरोपी शाहजहांपुर जनपद के ही रहने वाले है। पुलिस ने बताया कि जिस मदरसे में पशु काटे जा रहे थे, वहीं मौलाना वसीउद्दीन का घर भी है। वहां से पुलिस ने करीब एक क्विंटल भैंस का मांस, पशु काटने के औजार, पशु का कटा सिर और खाल बरामद की है।

Also Read: हरदोई पुलिस ने ‘लव जिहादी’ रज्जाक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, प्रिंस मिश्रा बन छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर किया था रेप, जान से मारने की दे रहा था धमकी

पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 429 व धारा 3/11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अवैध कटान में कुछ महिलाएँ भी सहयोग कर रहीं थीं। शाहजहांपुर के डिप्टी एसपी सदर अखंड प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )