शाहजहांपुर जिले में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर एक युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। दरअसल, मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी। जिस पर सौंपी युवक ने लोहे की रॉड उठाई और हमला करना शुरू कर दिया। इस हमले एसओ, एक दारोगा समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। आरोपी युवक ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। बाद में पुलिस ने पुलिस कर्मियों ने किसी तरह युवक को काबू में करके गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये है मामला
अमर उजाला अखबार की खबर के मुताबिक, जनपद लखीमपुर के थाना हजारा के गांव कबीरनगर निवासी यादवेंद्र सिंह अपने दामाद बंडा थाना क्षेत्र के गांव नवदिया बंकी निवासी पलविंदर सिंह उर्फ काला के घर आए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम पलविंदर सिंह ने शराब पीने के बाद पत्नी रमनदीप कौर को पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद ससुर यादवेंद्र ने विरोध किया तो उन्हें भी पलविंदर ने पीटकर घायल कर दिया।
जिस पर यादवेन्द्र ने मामले की सूचना डायल-112 नंबर पर दे दी। इसके बाद बंडा से यूपी-112 की पीआरवी 1387 मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर पलविंदर सिंह गाली गलौज करने लगा। पुलिस ने फटकार कार शांत करना चाहा तो पलविंदर ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। रॉड लगने से यूपी-112 का सिपाही अमित बेहोश होकर गिर पड़ा। फिर पलविंदर सिंह ने रोड से पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
पुलिसकर्मियों को आईं चोटें
सिपाही को घायल हालत में छोड़कर बाकी पुलिस वाले दूर भाग गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने फोन से बंडा थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह को सूचना दी। थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस पर घात लगाए पलविंदर ने टीम के ऊपर राड से फिर हमला कर दिया। इसमें थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह और थाने में तैनात दरोगा रमेश कुमार घायल हो गए। बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में किया और जेल भेजा वहीं घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )