UP: परिजनों ने नहीं दी रिश्ते को मंजूरी तो पुलिस ने दिया साथ, थाने में कराई प्रेमी जोड़े की शादी, माता-पिता बन किया कन्यादान, तोहफा देकर की विदाई

हमेशा लोगों की मदद को तत्पर रहने वाली पुलिस अब शादी में भी लोगों की मदद करती आ रही है। मामला शाहजहांपुर जिले का है, जहां एक प्रेमी युगल के परिजनों ने जब शादी करवाने से इंकार कर दिया तो पुलिसकर्मी ही वर वधु के परिजन बन गए और थाने में ही उनकी शादी कराई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने नवविवाहित जोड़े को तोहफे और आशीर्वाद देकर विदा किया।


ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पुवायां के छावनी का है। यहां के निवासी राम भरोसे की छोटी बेटी अंजलि का रिश्ता उनकी बड़ी बेटी के देवर प्रदीप से पक्का किया गया था। दोनों काफी समय से एक दूसरे को पसंद भी करते थे लेकिन किसी विवाद की वजह से अचानक अंजलि के पिता ने इस शादी से इनकार कर दिया। अंजलि को यह बात पसंद नहीं आई तो वह अपने मंगेतर के घर चली गई। इस मामले में राम भरोसे ने पुलिस से शिकायत कर दी।


थाने के मंदिर में कराई शादी

लड़का और लड़की पक्ष थाने आया तो पुलिस ने दोनों की बातें सुनने के बाद समझाया-बुझाया और शादी के लिए तैयार भी कर लिया लेकिन अंजलि ने अपने घर वापस जाने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लड़की पक्ष से सहमति ली और फिर दोनों की शादी करा दी। थाने में ही बने मंदिर में पुलिस की मौजूदगी में दोनों की शादी संपन्न कराई गई। इस दौरान पुलिसकर्मी ही वर वधु के माता पिता बने। पुलिसकर्मियों ने युगल की शादी के बाद उन्हें तोहफे भी दिए।


Also read: मेरठ: ‘हैलो! SSP सर, मेरे घर कुछ खाने को नहीं है’, एक कॉल पर कप्तान ने घर पहुंचाया महीने भर का राशन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )