उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले में मेरठ के खरखौदा निवासी सिपाही ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (Constable Committed Suicide) कर ली है। सिपाही का शव थाने के सामने कमरे में फंदे से लटका मिला है। वहीं, घटना की सूचना पाकर एएसपी ग्रामीण (ASP Rural) भी मौके पर पहुंच गए हैं। मेरठ से परिजनों के आने के बाद शव कमरे का गेट खोला जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, अल्हागंज थाने में तैनात कांस्टेबल केशव ने रविवार की सुबह थाने के सामने ही बगिया मुहल्ला निवासी सलीम के घर में किराए का कमरा लिया था। पहले वह पड़ोस के ही दूसरे मकान में रह रहा था। रविवार की रात करीब 8 बजे के आसपास उसके साथी पुलिसकर्मी मिलने पहुंचे तो कमरा बंद मिला। उन्होंने काफी देर तक आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
Also Read: IPS Transfer in UP: योगी सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों का किया ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसके बाद जब उन्होंने कमरे की खिड़की से अंदर झांककर देखा तो सिपाही का शव कुंडे पर फंदे से लटका नजर आया। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सहरावत ने सिपाही के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। परिजनों ने कहा है कि उनके मेरठ से आने के बाद ही कमरे का दरवाजा खोला जाए।
वहीं, घटना की जानकारी पाकर एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी मौके पर पहुंच गए। पता चला है कि मृतक सिपाही केशव ने रविवार की सुबह करीब 10 बजे इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो अपलोड की थी। बताया जा रहा है कि वह कुछ दिन से मानसिक तौर पर परेशान था। वह 2021 बैच का सिपाही था। पहली तैनाती अल्हागंज में मिली थी।