Home Police & Forces शाहजहांपुर: महिला सिपाही ने सड़क किनारे डिलीवरी कराके बचाई थी गर्भवती की...

शाहजहांपुर: महिला सिपाही ने सड़क किनारे डिलीवरी कराके बचाई थी गर्भवती की जान, अब SP ने किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला सिपाही की सूझबूझ ने गर्भवती महिला की जान बचाई थी. दरअसल, महिला सिपाही ने दर्द से कराह रही महिला की सड़क किनारे ही सकुशल डिलीवरी संपन्न कराई थी. जिसके बाद अब महिला के सकुशल प्रसव में सहयोग कर अस्पताल में भर्ती कराने वाली महिला सिपाही को एसपी एस आनंद ने सम्मानित किया है. एसपी का कहना है कि महिला सिपाही ने जिस सूझबूझ के साथ ये कदम उठाया है वो काबिल ए तारीफ है.


ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की चार बेटियां हैं. उसकी पत्नी गर्भवती हुई और जब प्रसव का समय नजदीक आया तो उसे किसी ने सलाह दी कि अगर स्थान परिवर्तन करा दिया जाए तो बेटा होगा. बेटे की चाहत में 26 जुलाई को चारों बेटियों, सास के साथ गर्भवती महिला पीलीभीत जिले में स्थित अपनी ससुराल जा रही थी. दोपहर लगभग 12 बजे रोडवेज रेलवे क्रॉसिंग के बैरियर को नीचे से पार करते समय महिला को दर्द होने लगा। क्रॉसिंग के आगे सड़क किनारे एक अस्थायी दुकान के अंदर महिला को लिटा दिया. अजय कुमार नाम के व्यक्ति ने डायल-112 पर सूचना दे दी.


एसपी ने किया सम्मानित

खबर मिलते ही पांच मिनट में पीआरवी-1344 मौके पर पहुंच गई. महिला सिपाही बिन्टू पुष्कर और महिला की सास ने मिलकर डिलीवरी कराई. इसके बाद मां और बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सभी ने पुलिस के संवेदनशीलता की सराहना की. एसपी एस आनंद ने भी महिला सिपाही की तत्परता की तारीफ की. शुक्रवार को एसपी एस आनंद ने महिला आरक्षी को प्रशस्ति पत्र दिया. एसपी ने कहा कि आरक्षी ने जिस तत्परता और सूझबूझ का परिचय दिया गया, वह काबिल-ए-तारीफ है.


Also Read: बरेली: समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस तो महिला सिपाही बनी डॉक्टर, सड़क किनारे सकुशल कराई महिला की डिलीवरी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange