बॉलीवुड: शाहरुख़ खान और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्म ‘जीरो’ के ट्रेलर ने यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है, कुछ घंटो में ही जीरो के ट्रेलर के कई मिलियन व्यूज हो चुके है, लेकिन यह फिल्म शुरुवाती दौर में ही विवादों से घिरी नजर आ रही है, इस फिल्म पर आरोप है की बौने बऊआ बने शाहरुख़ खान और मशहूर एक्ट्रेस बनी कैटरीना कैफ का पोस्टर हॉलीवुड की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘अनहोम ला होटर’ से कॉपी किया गया है, जिसमे शाहरुख़ खान कैटरीना कैफ को किस करने का प्रयास करते नजर आ रहे है.
अब कई लोग इस पोस्टर को चोरी होने का आरोप लगा रहे हैं. इनका कहना है कि यह पोस्टर बेल्जियम की रोमांटिक कॉमेडी, ‘अनहोम ला होटर’ के पोस्टर से प्रभावित है जिसमें अभिनेता और अभिनेत्री लगभग उसी अंदाज में एक दूसरे के आंखों मे झांकते हुए नजर आ रहे हैं. यहां तक की अभिनेताओं के ड्रेस और ड्रेस के रंग से साफ लग रहा है कि पोस्टर उस फिल्म के पोस्टर से प्रभावित है. आप भी देखिए जीरो मूवी का यह पोस्टर और कॉपी किए हुए हॉलीवुड मूवी का पोस्टर-
Isn’t she the most beautiful!!! My friend with the loveliest heart…thanks for making Zero come true. pic.twitter.com/5dt4C6EptR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 1, 2018
https://www.instagram.com/p/Bnhfgltn5pT/?utm_source=ig_embed
देखिये ट्रेलर वीडियो…
Also Read: जीरो का पोस्टर रिलीज़, बौने शाहरुख़ और खूबसूरत कटरीना का रोमांटिक अंदाज