जीरो का पोस्टर रिलीज़, बौने शाहरुख़ और खूबसूरत कटरीना का रोमांटिक अंदाज

बॉलीवुड: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसबंर की तारीख का भी ऐलान हो गया है जो क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. आनंद एल राय की डायरेक्ट फिल्म जीरो में शाहरुख खान बउआ सिंह का किरदार कर रहे हैं जो एक बौना आदमी है जबकि कैटरीना कैफ फिल्म में भी एक हीरोइन के रोल में हैं और अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक के रोल में. फिल्म का ट्रेलर भी शाहरुख खान के बर्थडे पर 2 नवंबर को रिलीज होगा.

 

शाहरुख खान की जीरो फिल्म का दो पोस्टर रिलीज हुआ है. एक पोस्टर में अनुष्का शर्मा के संग शाहरुख खान मस्ती करते नजर आए हैं. दूसरे पोस्टर में कैटरीना कैफ और शाहरुख खान किसिंग पोज में नजर आए हैं. शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ वाली पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- सितारों के ख्वाब देखने वालों, हमने तो चांद को करीब से देखा है. वहीं कैटरीना कैफ ने यही पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- आसमान से जमीन पर आने की दिक्कत ये है कि जब आओ, कोई ना कोई गले पड़ जाता है.

 

देखिये Zero के अन्य पोस्टर…

 

Image result for zero poster

 

Also Read: मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’ 

 

Image result for zero poster

 

Image result for zero poster

 

Also Read: राखी सावंत का बेबाक इंटरव्यू वायरल, बोलीं- प्रोडूसर्स से लड़कियाँ साफ़ कहती हैं चाहे मेरी ‘ले लो’ लेकिन हीरोइन बना दो

 

फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने इसी पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- बस जमीन से दो ईंच ऊपर होता है चांद, ये बात समझ भी आई तो 4 फीट 2 ईंच के आदमी को. शाहरुख कान की रेड चिलीज ने भी इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- नजर उठाकर देखो, शायद कोई सितारा जमीं पे आ गिरे. शाहरुख की जीरो में सलमान खान, काजोल, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट समेत कई स्टार गेस्ट एपियरेंस में नजर आएंगे. शायद ये कोई गाना हो जैसा गाना एक बार शाहरुख और अनुष्का की फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में हम हैं राही प्यार के बोल से था.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )