बॉलीवुड: शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जीरो फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट 21 दिसबंर की तारीख का भी ऐलान हो गया है जो क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. आनंद एल राय की डायरेक्ट फिल्म जीरो में शाहरुख खान बउआ सिंह का किरदार कर रहे हैं जो एक बौना आदमी है जबकि कैटरीना कैफ फिल्म में भी एक हीरोइन के रोल में हैं और अनुष्का शर्मा एक वैज्ञानिक के रोल में. फिल्म का ट्रेलर भी शाहरुख खान के बर्थडे पर 2 नवंबर को रिलीज होगा.
शाहरुख खान की जीरो फिल्म का दो पोस्टर रिलीज हुआ है. एक पोस्टर में अनुष्का शर्मा के संग शाहरुख खान मस्ती करते नजर आए हैं. दूसरे पोस्टर में कैटरीना कैफ और शाहरुख खान किसिंग पोज में नजर आए हैं. शाहरुख खान ने कैटरीना कैफ वाली पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है- सितारों के ख्वाब देखने वालों, हमने तो चांद को करीब से देखा है. वहीं कैटरीना कैफ ने यही पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- आसमान से जमीन पर आने की दिक्कत ये है कि जब आओ, कोई ना कोई गले पड़ जाता है.
देखिये Zero के अन्य पोस्टर…
Also Read: मुस्लिम लड़के और हिन्दू लड़की के प्यार और भगवान शिवशंकर के क्रोध की दास्ताँ है ‘केदारनाथ’