बॉलीवुड: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान हाल ही में दैनिक भास्कर पटना उत्सव सेलेब्रिटी टॉक शो में गए थे जहाँ पर उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े हुए कुछ किस्से शेयर किए. इस प्रोग्राम में भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी मौजूद थे और उन्होंने गमछा गले में डाले हुए शाहरुख खान का स्वागत किया. शाहरुख खान ने अपने किस्से सुनाते हुए बताया कि उन्हें मुंबई में आने के बाद सफलता कैसे मिली. उन्होंने बताया कि मुंबई आकर जब वो एक बार मुंबई लोकल में थे तो किसी ने उन्हें थप्पड़ मारा था और तभी से उन्हें सफलता की सीढ़िया मिल गई थी.
शाहरुख खान ने आगे कहा,’एक्ट्रेस हेमा मालिनी उन्हें उनकी लंबी नाक के कारण उनको फिल्म में साइन किया था और इसी के साथ उन्होंने अपनी फिल्म के कई डायलॉग लोगों को सुनाया.’ शाहरुख खान को देखने के लिए लोग इतने दीवाने थे कि उनकी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे और एयरपोर्ट से बापू सभागार 53 अधिकारियों को तैनात किया गया था. इसके अलावा दो एसपी,एक एएसपी,आधा दर्जन डीएसपी,तीन दर्जन पुलिस कर्मी,इसके अलावा 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. किंगखान का प्रोग्राम बापू सभागार में आयोजित किया गया था. अंत में शाहरुख ने सभी को शुक्रिया कहा और बोले कि यहां जितना प्यार मिला मन करता है यहीं रह जाऊं.
Also Read: सारा खान का बेड सीन वीडियो लीक, यूजर्स के उड़े होश!