फिल्म में IPS अमिताभ यश की भूमिका में नजर आयेंगे शाहरुख़ खान, करेंगे ददुआ का एनकाउंटर

कुछ साल पहले तक उत्तर प्रदेश में ददुआ नाम के डकैत का काफी आतंक था. आलम कुछ यूं था कि जनता के अलावा पुलिस वाले तक उसका नाम सुनके डरने लगते थे. इसी खौफ को खत्म करने वाले आईपीएस अमिताभ यश की जिन्दगी का अहम किस्सा अब बड़े पर्दे पर उतरने वाला है. ख़ास बात यह है कि आईपीएस अमिताभ की भूमिका निभाने के लिए शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan)को चुना गया है.


इरफ़ान करेंगे ददुआ का रोल

जानकारी के मुताबिक, अस्सी के दशक में चंबल में आतंक का पर्याय रहे कुख्यात डकैत ददुआ पर बनने वाली फिल्म अब अनाउंसमेंट की दहलीज पर है. फिल्म डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया इरफान खान को लेकर यह फिल्म बनाने जा रहे हैं. इरफान फिल्म में ददुआ के किरदार में दिखेंगे. तिग्मांशु, शाहरुख को ददुआ का एनकाउंटर करने वाले जांबाज पुलिस ऑफिसर अमिताभ यश का किरदार निभाने के लिए अप्रोच रहे हैं.


Also Read : बांदा: एसपी ने खुद नहीं किया, चाय नाश्ता लाने वाले से करवाया मीडिया सेल का उद्घाटन, भौचक्के रह गए सब


अगर आईपीएस अमिताभ यश की बात करें तो वाह 1996 बैच के आईपीएस अफसर हैं और वर्तमान में आईजी STF के पद पर तैनात हैं. उन्होंने अपने अभी तक के कार्यकाल के दौरान तकरीबन तीन दर्जन खूंखार अपराधियों को ढेर किया है. कई बार सख्ती के चलते उनका तबादला भी किया गया लेकिन वो डटे रहे और लगातार अपराधियों का खात्मा करते रहे.


Also Read : जौनपुर: कारागार के कैदियों का आरोप, सौ-दो सौ में कीपैड और कुछ हजार में सिपाही उपलब्ध कराते हैं एंड्राइड फ़ोन, मचा हड़कम्प


यहां होगी शूटिंग

वहीं अगर फिल्म की बात करें तो फिल्म की कहानी की शुरुआत यूपी के उरई जिले से दिखाई जाएगी. यहीं अमिताभ यश की पोस्टिंग की गई थी. फिल्म में साथ ही एक और अधिकारी दलजीत चौधरी का भी किरदार होगा. उनसे भी अमिताभ यश ने काफी कुछ सीखा था. उनसे मिली सीख का इस्तेमाल उन्होंने बाद में एंटी डकैत ऑपरेशन में किया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )