भांग की खेती’ को लेकर अखिलेश की चेतावनी पर भाजपा का तंज- ‘शाम की दवा’ सस्ती करने का दावा कर वोट माँगने वाले भी आज नशाखोरी पर ज्ञान दे रहे

लखनऊ: मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में योगी सरकार ने प्रदेश में भांग की खेती करने की अनुमति दे दी है. सरकार ने इस फैसले के पीछे शोध एवं वैज्ञानिक उद्देश्य से औषधीय उद्देश्य को पूरा करना कारण बताया है. योगी सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस पर पूर्ण नियंत्रण रखने का सुझाव सरकार को दे डाला.

 

Also Read: ‘मोदी जैकेट’ के मुरीद हुए कोरियाई राष्ट्रपति तो PM ने खुद भिजवा दीं जैकेट

 

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा औषधीय उपयोग के लिए भांग की खेती की अनुमति तभी तक ठीक है, जब तक उस पर पूर्ण नियंत्रण हो, नहीं तो नशीले पदार्थों की आसानी से उपलब्धता नशाखोरी और चिलमबाजी को प्रोत्साहित करेगी जो लोगों को मानसिक-शारीरिक रूप से बीमार करेगी जिसका ख़ामियाज़ा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ेगा. वहीं अखिलेश के इस ट्वीट पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने तंज कसके जवाब दिया है.

 

 

Also Read: राहुल की रैली में लाए गए मजदूरों को नहीं मिला पूरा पैसा, बोले- 300 रुपए पर लाए थे 100 ही दिए

 

अखिलेश के इस ट्वीट पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा कि “विपक्ष में बैठते ही बुद्धि कैसे खुलती है ये देखिए, चुनाव भर ‘ शाम की दवा ‘ सस्ती करने का दावा कर वोट माँगने वाले भी आज नशाखोरी पर ज्ञान दे रहे, ये वही हैं, जिनके हाथ पाँच साल लिकर किंग चढ्ढा के उपकारों में बँधे रहे, और पूरे प्रदेश में सबकी दुकानें बंद कराकर चढ्ढा लिकर ही बहती रही”.

 

 

बता दें यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को लोकभवन में हुई बैठक में भांग की खेती, यूरिया को सस्ता करने के फैसले को मिलाकर कुल 12 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है.

 

Also Read: एक बार फिर ‘कन्फ्यूज़’ हुए राहुल, पीएम मोदी पर हमला करते वक्त कर बैठे ये बड़ी गलती

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )