शमा परवीन का आसिम मुनीर से निकला कनेक्शन, भारत पर हमले की कर रही थी अपील, गुजरात ATS का बड़ा खुलासा

गुजरात एटीएस (Gujrat ATS) ने अल-कायदा के एक ऑनलाइन टेरर मॉड्यूल का खुलासा करते हुए पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार आरोपियों में बेंगलुरु से पकड़ी गई शमा परवीन (Shama Parveen) का नाम भी शामिल है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से अल-कायदा के एजेंडे को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही थी।

शमा परवीन का सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक प्रचार

एटीएस द्वारा की जा रही जांच में शमा परवीन के सोशल मीडिया अकाउंट से कई आपत्तिजनक पोस्ट मिले हैं। एटीएस के मुताबिक, शमा परवीन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सोशल मीडिया के जरिए लगातार भारत विरोधी बयानबाज़ी की। वह पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर से भारत पर हमले की अपील कर रही थी। शमा का कहना था कि अब वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को भारत में खिलाफत परियोजना लागू करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

Also Read- ‘जिहाद’ फैलाने की साजिश नाकाम, अलकायदा मॉड्यूल केस में ATS को बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड शमा परवीन गिरफ्तार

भारत पर हमले की कर रही थी अपील

जांच के मुताबिक, शमा परवीन ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर (Asim Munir) से भारत पर हमला करने की अपील की थी। उसने यह भी कहा था कि पाकिस्तान को भारत में खिलाफत परियोजना को लागू करने के लिए गंभीर कदम उठाने चाहिए। यह बयान भारत की संप्रभुता और लोकतंत्र पर सीधा हमला माना जा रहा है।

आसिम मुनीर से कनेक्शन 

शमा परवीन के सोशल मीडिया से यह भी खुलासा हुआ कि वह आसिम मुनीर के हिंसक भाषणों को शेयर करती थी, जिससे दोनों के बीच वैचारिक कनेक्शन की संभावना जताई जा रही है। मूल रूप से झारखंड की रहने वाली शमा बेंगलुरु के हेब्बल इलाके में अपने भाई के साथ रह रही थी।

Also Read-महादेव’ के बाद अब ‘ऑपरेशन शिवशक्ति’ जारी, पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

 जांच जारी

शमा परवीन पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया के जरिए भारतीय युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेल रही थी और अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप संगठन (AQIS) के लिए भर्ती अभियान में सक्रिय थी। 30 वर्षीय शमा को 29 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल एटीएस की हिरासत में पूछताछ जारी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)