‘पुलिस रिश्वत के पैसे नहीं लौटाती, जो करना है कर लो…’, शामली में दारोगा और दलाल का ऑडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले के कांधला थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा वीरेंद्र सिंह (SI Virendra Singh) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रिश्वतखोरी के एक मामले में उनका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। ऑडियो में दरोगा एक दलाल से बातचीत करते हुए साफ कहते सुने जा रहे हैं कि पुलिस कभी रिश्वत के पैसे वापस नहीं करती और जो करना है कर लो।

दारोगा ने दलाल से ली थी रिश्वत

सूत्रों के मुताबिक, दरोगा वीरेंद्र सिंह ने एक दलाल से 20 हजार की रिश्वत ली थी। सौदे में तय हुआ था कि एक आरोपी के खिलाफ 100 ग्राम चरस की बरामदगी दिखाई जाएगी, लेकिन दरोगा ने कथित रूप से 200 ग्राम चरस का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। दलाल ने जब पैसे वापस मांगे तो दरोगा ने साफ इनकार कर दिया।

Also Read: ईद की नमाज़ दो बार सकुशल सम्पन कराने पर कमेटी ने तिवारीपुर थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज ने किया सम्मानित

वायरल ऑडियो में दलाल कहता है किमुझे पैसे वापस करो, आपने कहा था 100 ग्राम चरस डालोगे, लेकिन आपने 200 ग्राम डाल दी। आरोपी तो बेगुनाह था, उसे घर से उठाकर लाए थे। इस पर दरोगा जवाब देता है कि मैं 5000 की और चरस खरीद लाया, अब पैसे नहीं दूंगा। पुलिस कभी रिश्वत के पैसे वापस नहीं करती, जो करना है कर ले। मैं तुझे 15000 दे सकता हूं, 20000 पूरे नहीं मिलेंगे।

इस ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में भारी आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं और दारोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए शामली के पुलिस अधीक्षक ने दरोगा वीरेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं