शामली: CM योगी ने जिला अस्पताल के कोविड वॉर्ड का किया निरीक्षण, कहा- हम कोरोना की तीसरी लहर पर कर चुके हैं नियंत्रण

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे शामली (Shamli) जनपद पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अस्पातल के कोविड वॉर्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद जिला अस्पताल में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हम तीसरी लहर (Third Wave) पर नियंत्रण कर चुके हैं। यह वायरस सामान्य वायरल बनकर रह गया है।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि महामारी को रोकने में हेल्थ वर्कर और वैक्सीनेशन का बहुत योगदान रहा है। कोरोना से भागने व डरने की आवश्‍यकता नहीं बल्कि सावधानी और गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है। सार्वजनि‍क स्‍थानों पर जाएं तो मास्‍क जरूर लगाएं। जिन्‍होंने वैक्‍सीन नहीं ली है वह तत्‍काल लगवा लें।

वहीं, शामली में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि मैंने तो कहा था कि मई जून की गर्मी में शिमला बनाएंगे, लेकिन 2 दिन से लग रहा है कि पहले ही शिमला बनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले दुनिया की नजर कांधला कैराना पर पड़ी। हमने हर बहन-बेटी की सुरक्षा की।

Also Read: UP Election: 4 साल में 59 लाख बढ़ी सीएम योगी की संपत्ति, न कोई घर-जमीन और न गाड़ी, चुनावी हलफनामे में दी पूरी जानकारी

सीएम योगी ने कहा कि हमने जो कहा करके दिखाया। सरकार आई तो सिर उठाने वाले माफिया, अपराधी गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगने लगे, लेकिन पिछली सरकार में न किसान सुरक्षित था और न ही व्यापारी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चाचा भतीजा के कारण नौजवानों को रोजगार नहीं मिलता था। मैंने छठी क्लास की लड़की से पूछा कि क्‍या अब डर लगता है तो उसने कहा कि अब तो हमारी सरकार है अब डर कैसा। मैं आज आपसे यह कहने आया हूं कि सुरक्षा के लिए कानून का राज होना जरूरी है। यदि पहली सरकारें सुरक्षा करतीं तो न दंगा होता और न ही पलायन।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )