उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जनपद में एक मुस्लिम युवती (Muslim Girl) ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में शादी (Marriage) कर ली है। इससे पूर्व युवती ने कोर्ट में प्रेमी के पक्ष में ही बयान दिए। कहा कि वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ गई थी और उसके साथ ही रहना चाहती है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, शामली जनपद के झिंझाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों के अलग-अलग धर्म के प्रेमी युगल ने पास के ही मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती दूसरे समुदाय के पास के ही गांव के युवक के साथ फरार हो गई थी।
Also Read: आगरा: मुस्लिम महिला ने हिंदू युवक से रचाई शादी, अब परिजन दे रहे धमकी, SSP से मांगी पीड़िता ने मदद
युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया था। हालांकि, बाद में पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था। इसी बीच युवती के परिजनों ने युवक के अपहरण का प्रयास किया था। पुलिस ने युवती के परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की थी।
सोमवार को युवती ने हिंदू रीति रिवाज से युवक के साथ प्रेम विवाह कर लिया। पुलिस का कहना है कि युवती ने कोर्ट में युवक के पक्ष में बयान दिए हैं। दोनों को एक साथ ही रहने के लिए भेज दिया गया है। हिंदू संगठन के नेताओं के अनुसार युवक और युवती ने प्रेम विवाह कर लिया है, दोनों सुरक्षित हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )