उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जनपद में थाना भवन पुलिस ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के विधायक अशरफ अली (MLA Ashraf Ali) के पीए वसीउल्लाह खान (PA Wasiullah Khan) को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरएलडी विधायक का पीए पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रह चुका है।
बताया जा रहा है आरोपी आरएलडी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का भी पदाधिकारी है। सूत्रों ने बताया कि वह शामली के कस्बा जलालाबाद का आरएलडी से नगर अध्यक्ष है। फिलहाल, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Also Read: आज गोरखपुर में लगेगी संतों की अदालत, दंडाधिकारी बन CM योगी सुलझाएंगे विवाद, जानिए क्या है परंपरा
मिली जानकारी के अनुसार, थानाभवन विधानसभा सीट से आरएलडी विधायक अशरफ अली के पीएम व आरएलडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी वसीउल्लाह खान ने इजराइल और हमास के चल रहे युद्ध को देखते हुए फेसबुक पर लिखा था, ‘मैं नारंगियों से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्हें मालूम है कि इजराइल और यहूदी नॉनवेज में सबसे ज्यादा क्या खाते हैं?’
इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर हिंदू संगठन के नेताओं ने तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की थी और मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर थानाभवन पुलिस और एसओजी टीम ने छापेमारी करते हुए आरोपी रालोद नेता वसीउल्लाह खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि सीएम योगी के सख्त आदेशों का पालन करते हुए हमास और इजराइल पर टिप्पणी करने पर यह कार्रवाई की गई है।