महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए शिवसेना को समर्थन देने से पहले एनसीपी और कांग्रेस में विचार-विमर्श का दौर जारी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार(Sharad Pawar) इसी सिलसिले में आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे. वहीं इससे पहले ही एनसीपी प्रमुख के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर शरद पवार ने कहा कि भाजपा शिवसेना मिलकर चुनाव लड़ी तो वह अपना रास्ता चुनें. कांग्रस-एनसीपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था इसीलिए सोनिया गांधी से मिलने जा रहा है.
सरकार बनाने की कोशिशों में हैं कांग्रेस-शिवसेना-NCP
मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर भाजपा (BJP) और शिवसेना (Shivsena) के बीच चली खींचतान के बाद एनसीपी, शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन के लिए अपनी सहयोगी कांग्रेस के साथ बात कर रही है. मलिक ने कहा, ‘हमने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और हम इस नतीजे पर पहुंचे कि राष्ट्रपति शासन समाप्त होना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘शरद पवार और सोनिया गांधी सोमवार को मुलाकात करेंगे और महाराष्ट्र में वैकल्पिक सरकार के गठन की संभावना पर चर्चा करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को, एनसीपी और कांग्रेस के (अन्य) नेता मुलाकात करेंगे और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे.’
शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया है. मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने रविवार को कहा, ‘हम विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. हमें 170 विधायकों का समर्थन हासिल होगा और हमारी सरकार पांच साल चलेगी और सीएम शिवसेना का ही होगा.’ उन्होंने कहा, ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो चुकी है. कल शरद पवार साहब सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. हम अभी बात कर रहे हैं और एक-दूसरे से सभी मुद्दों पर चर्चा चल रही है. कोई बीजेपी के साथ नहीं जाएगा.’
Also Read: अंसल प्रकरण: सीएम योगी ने मंत्री स्वाती सिंह को लगाई कड़ी फटकार, 24 घंटे में तलब की रिपोर्ट
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )