लोकसभा चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं, छठे चरण के लिए जुबानी बयानबाजी का स्तर और गिरता जा रहा है. इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार से आ रहा है. जहाँ आरजेडी नेता शरद यादव ने अमित शाह को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है. एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता अमित शाह पर तंज कसते हुए शरद यादव ने धारा 370 को लेकर कहा कि इस बार रुखसत किया जाएगा. ये होता कौन है (अमित शाह)? इसके आगे शरद यादव ने कहा, यह मेंटल केस (अमित शाह) है.
साथ ही आरोप लगाते हुए शरद यादव ने कहा कि ये लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार क्या कोई भी इनके साथ खड़ा नहीं होगा. नरेद्र मोदी द्वारा पूर्व पीएम राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर वन कहे जाने पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा राजीव गांधी पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. भला राजीव गांधी पर कौन सवाल खड़ा कर सकता है?
साथ ही उन्होंने कहा कि आज पंजाब राजीव गांधी की बदौलत है. आपको बता दें कि शरद यादव मधेपुरा लोकसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला वर्तमान सांसद पप्पू यादव और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव से है. मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे फेज में मतदान संपन्न हो चुका है.
Also Read: केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला AAP का ही कार्यकर्ता, सामने आया Video
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )