पाकिस्तान ने पूण्यतिथि पर टीपू सुल्तान को किया याद, शशि थरूर ने की इमरान खान की सराहना

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से संसद शशि थरूर ने टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करने पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सराहना की है. थरूर ने लिखा- ‘अफसोस की बात है कि टीपू सुल्तान जैसे महान हीरो को पाकिस्तानी नेता याद कर रहे हैं. लेकिन भारत में उनका विरोध होता है. पाकिस्तान को टीपू सुल्तान याद है. हमें क्यों नहीं? ‘


शशि थरूर ने एक ट्वीट में लिखा- ‘इमरान खान के बारे में मैं एक बात निजी तौर पर जानता हूं कि भारतीय उप महाद्वीप के साझा इतिहास के बारे में उनकी रुचि, ईमानदारी भरी और व्यापक है. वह पढ़ते हैं, वह ख्याल रखते हैं. यह बहुत ही निराश करनेवाला है कि एक महान भारतीय हीरो की पुण्यतिथि पर पाकिस्तान का प्रधानमंत्री याद कर रहा है.’



दरअसल, इमरान खान ने 4 मई को ट्वीट कर कहा था कि, ‘आज 4 मई को टीपू सुल्तान की पुण्यतिथि है-एक आदमी जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं क्योंकि वह गुलामों की तरह जीने के बजाय आजादी को पसंद करता है और उसके लिए लड़ता हुआ मर गया.’ शशि थरूर ने कहा कि इमरान खान उपमहाद्वीप के इतिहास के बारे में पढ़ते और उसकी परवाह करते हैं. हालांकि, थरूर इस बात से खुश नहीं थे कि उनकी पुण्यतिथि पर “महान भारतीय नायक” को याद करने के लिए पाकिस्तान के एक नेता का उल्लेख किया जाए.



बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब पाक के पीएम इमरान खान ने टीपू की सराहना की है. इससे पहले पाक की संसद के संयुक्त सत्र में भी इमरान खान ने टीपू  सुल्तान की बहादुरी की तारीफ की थी.


Also Read: बर्खास्त BSF जवान तेज बहादुर 50 करोड़ की एवज में PM मोदी की हत्या करने को तैयार, Video वायरल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )