पंजाब की कटरीना कही जाने वाली मशहूर सिंगर शहनाज गिल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बिग बॉस में आने के बाद से उन्हें हर कोई पहचानता है. बिग बॉस के दौरान के कई मजेदार वीडियोज इनके आज भी वायरल रहते हैं. इनके मजेदार वन लाइनर्स भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. पर कई लोगों ने शुरूआत से शहनाज के बात करने के तरीके और उनके एक्सेंट का काफी मजाक उड़ाया है. अब जब शहनाज का करियर बुलंदियों को छू रहा है तो उन्होने अपने ट्रोल्य को करारा जबाव दिया है. शहनाज ने कहा है कि, वो कहते थे मुझे बोलना नहीं आता, अब मेरे वीडियो बनाते हैं.
खुद को कभी बदलना नहीं चाहतीं शहनाज गिल
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा कि वह इसी तरह हमेशा रहना चाहती हैं. खुद को बिल्कुल बदलना नहीं चाहतीं. बस उनका विश्वास है कि वह इसी तरह ग्राउंडेड रहें. धरती से जुड़ी रहें. आगे शहनाज गिल ने कहा, “जो लोग बोलते थे मुझे कि मुझे बोलना नहीं आता, मुझे बात नहीं करनी आती, इसका एक्सेंट कैसा है, हंसते थे लोग. तो आज मेरी वही स्ट्रेंथ बन गई तो मुझे लगता है किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. आज मेरे वन लाइनर्स पर लोग वीडियोज बनाते हैं. यह मेरे दिमाग में नहीं चढ़ता, क्योंकि मैं जानती हूं कि आज मैं यहां हूं, कल को कुछ भी हो सकता है मेरे साथ.”
शहनाज गिल ने कहा कि ”मैं कभी नहीं बदलूंगी. अगर यह बदल दिया मैंने तो शहनाज गिल में अकड़ आ जाएगी न. मुझे डाउन टू अर्थ रहना है. मुझे पता है लाइफ में कभी भी कोई पासा पलट सकता है.”
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद शहनाज ने खुद को संभाला
बता दें कि, 2 सितंबर, 2021 को शहनाज के सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हार्ट अटैक से हुआ. दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 में हुई. दोनों की दोस्ती ने ऐसा रूप लिया कि इनके नाम का हैशटैग तक बन गया था. सिडनाज के नाम से मशहूर इस जोड़ी को एक साथ देखना लोगों को भी खूब पसंद आता. शो में इनकी केमिस्ट्री देख हर कोई दंग रह जाता. सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज गिल पूरी तरह से टूट गई थीं. उन्हें इस तरह देख उनके फैंस को भी काफी दुख पहुंचा था. लेकिन अब समय के साथ शहनाज मजबूती से वापस तो लौटी हैं.