पंजाब की कैटरीना कहे जाने वाली इंडिया की शहनाज एक बार चर्चा में हैं। दरअसल, अपने सबसे करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज काफी गुमसुम हो गई थीं। जिसके बाद कुछ दिन पहले ही उन्होंने वापस से काम शुरू किया है। इतना ही नहीं अब शहनाज ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से इंटरेक्शन शुरू किया है। जिसके ये देखकर सिडनाज के फैंस काफी खुश हैं। रविवार को शहनाज ने अपने कई सारे फैंस के ट्वीट का रिप्लाई किया और उनसे ट्वीट के जरिए बातचीत की।
शहनाज ने फैंस से की बातें
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में सिद्धार्थ के आकस्मिक निधन के बाद से शहनाज थोड़ी खोई-खोई रहने लगी हैं। यह कहने की जरूरत नहीं है कि सिद्धार्थ के निधन ने शहनाज के दिल में एक खालीपन छोड़ दिया है, जिसे फिर कभी नहीं भरा जा सकता। रविवार को जब शहनाज ट्विटर पर दुबारा एक्टिव हुईं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फैंस बार बार शहनाज को ट्वीट करके उनसे बात करने की कोशिश कर रहे है।
इस दौरान एक फैन ने ट्वीट किया, ‘मुझे रिप्लाई मिले या न मिले, मैं अपनी क्वीट शहनाज गिल को प्यार करता रहूंगा’ इस पर शहनाज ने तुरंत रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं आप सबसे प्यार करती हूं।’
I love Y’all ❤️lunch time .bye for now ❤️❤️❤️❤️❤️❤️
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 20, 2022
एक अन्य यूजर ने गुलाब जामुन की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘शहनाज रिप्लाई दे दो, वरना इस गुलाब जामुन की चासनी में कूद जाऊंगी।’ इस पर भी शहनाज ने रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मैं इतनी स्वीट हूं… चासनी की क्या जरूरत।’
Main itni sweet hu 🤗 chasni ki kya zaroorat 🥰
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 20, 2022
I love it hi hota hai ❤️
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 20, 2022
Twinkle twinkle little star I love u whoever you are Bs karte rehna mujhse pyar Kya faraq padhta hai ghar ho ya car shehnaaz loves y’all aar ya paar Kaisa lagga mera izhaar 😍
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 20, 2022
B positive hi hoga kyuki B negative ho nhi sakhta
— Shehnaaz Gill (@ishehnaaz_gill) February 20, 2022
लॉक अप में दिख सकती हैं शहनाज
बता दें कि शहनाज गिल हाल ही में ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को एक विशेष श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने उस गाने पर परफॉर्म किया था, जो उन्होंने अभिनेता के निधन के बाद जारी किया था। इस एपिसोड के दौरान शहनाज और सलमान खान की आंखों से आंसू छलक पड़े थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल की एकता कपूर के रियलिटी शो लॉक अप में भाग लेने की संभावना है, जिसे कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया जाएगा। इस शो का भी फैंस काफी इंतजार कर रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































